छत्तीसगढ़: NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, पोकलेन मशीन और 4से 5 मजदूर दबे, 2 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

NMDC के एसपी-3 प्लांट में धंसी चट्टान

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंस गई है. इस हादसे में पोकलेन समेत 4 से 5 मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की जानकारी सामने आई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक मौके से दो मजदूरों का शव बरामद किया गया है. हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. एसपी गौरव राय ने हादसे की पुष्टि की है.