छत्तीसगढ़: दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, एक के चालक की मौत, तीन घायल; राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा लंबा जाम

अंबिकापुर। सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बतौली के बेलकोटा पुल पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों के पुल पर ही फंसे रहने से दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है। वाहनों की आवाजाही बंद है। यात्री बसें और चार चक्का वाहन घूम कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोयला लोड ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीबी 7167 अंबिकापुर तरफ से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था जिसकी सीतापुर तरफ से नीलगिरी लकड़ी लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए सी 5403 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लोड नीलगिरी के कटे हुए पेड़ बिखरे

naidunia_image

नीलगिरी लोड ट्रक चालक दोनों वाहनों के बीच में फंसा रहा जिसे कटर से काटकर वाहनों को अलग कर बाहर निकाला गया। विलंब हो जाने के कारण इसकी मौत हो गई। कोयला लोड ट्रक के चालक,क्लीनर के अलावा नीलगिरी लकड़ी लोड ट्रक का क्लीनर घायल है। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रात्रि 10 बजे से ही पुलिस की पूरी टीम मौजूद है। वाहनों को पुल से नहीं हटाने के कारण अभी जाम लगा हुआ है। पुल के ऊपर दुर्घटना होने की वजह से जाम में लंबी दूरी के ट्रक फंसे हैं। बेलकोटा से लेकर चेंद्रा तक गाड़ियों की लंबी कतार दोनों और देखी जा रही है। यही हाल बेलकोटा से लेकर बतौली तक का है।