छत्तीसगढ़: बरातियों से भरी बेकाबू बस पलटी, कई घायल, देर रात तीन बजे हुआ हादसा

रायपुर। रायपुर के सिलतरा इलाके में बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से 12 बराती घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए बरातियों को रायपुर के आंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

यह दुर्घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार देर रात 3 बजे बिलासपुर हाईवे से एक बरातियों से भरी बस गुजर रही थी। इसी दौरान बस के चालक ने रफ्तार तेज होने की वजह से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही धरसीवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को फौरन एंबुलेंस से आंबेडकर अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। डाक्‍टरों के अनुसार घायलों की हालत सामान्‍य है।