कोरबा। जिले के घुमानीडांड तान नदी पुल पर तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात घुमानीडांड मुख्य रोड पर दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। यहां पुल पर एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसे अंधेरा होने के चलते वे देख नहीं पाए। बाइक सीधे जाकर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया, वहीं घायल युवक को पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।