विशाखापत्तनम। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़े। ‘बैजबॉल’ इंग्लैंड की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी को कहा गया है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली।
भारत बनाम इंग्लैंड – फोटो : बीसीसीआई
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। फिर इंग्लिश टीम को 292 पर समेट कर भारत ने मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला।
दोनों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके। इस मैच में यशस्वी ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 17 रन को मिलाकर 226 रन बनाए, वहीं बुमराह ने कुल मिलाकर नौ विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे।
बुमराह ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजा – फोटो : BCCI
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड ने चौथे दिन एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट 28 रन बनाकर रविवार को आउट हुए थे। टीम को सोमवार का पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने नाइट वॉचमैन रेहान अहमद को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रेहान 23 रन बना सके। इसके बाद अश्विन ने ओली पोप (23) और जो रूट (16) को पवेलियन भेजा। क्राउली ने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने अर्धशतक लगाया।
फिर जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो ने 40 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को लंच से ठीक पहले कुलदीप ने तोड़ा। कुलदीप की फिरकी का जादू चला और उन्होंने क्राउली को पवेलियन भेज दिया। कुलदीप की गेंद क्राउली के पैड पर जाकर लगी। इस पर कुलदीप कप्तान रोहित से डीआरएस लेने की मांग करने लगे।
भारतीय टीम – फोटो : BCCI
रोहित ने थोड़ा समय लिया और फिर रिव्यू ले लिया। इसके बाद रिव्यू में दिखा कि तीनों रेड टिक लगे और क्राउली आउट हो गए। रोहित ने फिर कुलदीप को गोदी में उठा लिया। क्राउली ने 132 गेंद में 73 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बुमराह ने बेयरस्टो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच चौके की मदद से 26 रन बना सके।
ऐसा लग रहा था कि बेन स्टोक्स और बेन फोक्स मैच निकाल लेंगे, तभी स्टोक्स को श्रेयस अय्यर ने रन आउट कर दिया। अय्यर ने डायरेक्ट हिट पर स्टोक्स को पवेलियन भेजा। वह 11 रन बना सके। इसके बाद फोक्स ने टॉम हार्टले के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को बुमराह ने तोड़ा। उनका कैच बुमराह ने अपनी गेंद पर लपका। वह 36 रन बना सके। इसके बाद मुकेश कुमार ने बशीर को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके।
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट – फोटो : BCCI
वहीं, बुमराह ने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर समेट दी। हार्टले ने 36 रन की पारी खेली। भारत की ओर से बुमराह और अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मुकेश, कुलदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। बुमराह ने इस टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लिए थे। कुल मिलाकर इस मैच में उन्होंने नौ विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
शुभमन गिल – फोटो : BCCI
भारत की दूसरी पारी में शुभमन का शतक
भारत की दूसरी पारी 255 रन पर समाप्त हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई। रजत पाटीदार नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। शुभमन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। अक्षर 45 रन बनाकर आउट हुए।
भरत फिर फ्लॉप रहे और छह रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। अश्विन ने आखिर में 29 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी में 398 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। वहीं, रेहान अहमद को तीन और जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले। शोएब बशीर ने एक विकेट लिया।
केएस भरत और बुमराह – फोटो : BCCI
बुमराह-कुलदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी को तहस-नहस किया
इंग्लैंड की टीम हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। इससे ऐसा लग रहा था कि यहां भी वह कुछ कमाल दिखा पाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम की पारी को 300 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया और 253 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन यहां रोहित शर्मा की टीम ने किसी को भी बड़ी पारी नहीं खेलने दिया।
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो 25, ओली पोप 23, बेन डकेट और टॉम हार्टले 21-21 रन बनाकर आउट हुए। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट फिर से फेल हो गए। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने छह-छह रन बनाए। शोएब बशीर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह – फोटो : BCCI
भारत की पहली पारी में यशस्वी का तूफान
भारत की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हुई थी। इसमें से यशस्वी जायसवाल ने अकेले 396 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाए। इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 35 से ज्यादा नहीं बना सका। कप्तान रोहित शर्मा 14 रन, शुभमन गिल 34 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, रजत पाटीदार 32 रन, अक्षर पटेल 27 रन, भरत 17 रन, अश्विन 20 रन, बुमराह छह रन और मुकेश शून्य बनाकर आउट हुए। कुलदीप आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, हार्टले को एक विकेट मिला।