विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत से मिले 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं. जीत से इंग्लैंड अभी भी 332 रन दूर है. जैक क्राउली (29 रन) और रेहान अहमद (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अश्विन ने इस पारी में एक विकेट झटका है. उन्होंने बेन डकेट को 28 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. भारत को यह मैच जीतने के लिए चौथे दिन 9 विकेट चटकाने होंगे.
इससे पहले 143 रन की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रन की पारी खेली. भारत के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गई थी. बता दें कि भारत में टेस्ट क्रिकेट में रन चेज करते हुए अब तक का यह सबसे बड़ा टारगेट है.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.