छत्तीसगढ़: राज्य में महतारी वंदन योजना के लिए नियमावली और शर्तें जारी, जानें किन्हें मिलेगा और किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने का निर्णय ले लिया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्देश जारी किए गए हैं। इस कड़ी में शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा वह नियमावली और शर्तें जारी कर दी गई है जिनके आधार पर योजना का लाभ लेने के लिए पात्र और अपात्र का निर्धारण किया जाएगा। आवेदन की भी प्रक्रिया इसमें बताई गई है।