रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED ने कस्टम मिलिंग और फोर्टिफाइड राइस के भुगतान मामले में शिकंजा कसा है। आरोप है कि 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई। ED के प्रतिवेदन पर रविवार को मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित अन्य पर ACB में FIR दर्ज कराई गई है।
2024-01-30