कोरबा । जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के वरिष्ठतम सदस्य व पब्लिक नोटरी, कैलाश चन्द्र मोदी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई।
वे वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री प्रसाद मोदी के छोटे भाई एवं गोपाल मोदी एवं कु.मोनिका मोदी के पिता थे। स्व. कैलाश चन्द्र मोदी हार्ट का ऑपरेशन के लिए पुत्र-पुत्री के साथ मेदान्ता अस्पताल दिल्ली गए थे। कल ही उनका सफल ऑपरेशन हुआ था और रात में एकाएक तबियत बिगड़ने पर उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वे काफी मिलनसार और धर्मप्राण थे। उनके निधन की खबर से नगरजनों सहित अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका पार्थिव देह दिल्ली से कोरबा लाया जा रहा है जो देर रात तक लाए जाने की सम्भावना है। कल शनिवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।