छत्तीसगढ़: महादेव सट्टा ऐप केस में अमित-नितिन की रिमांड बढ़ी, 5 दिन और रहेंगे ED की हिरासत में

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार आरोपी अमित अग्रवाल और नितेश टिबरेवाल की रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी गई है। बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने ED की अपील स्वीकार कर ली। इससे पहले भी दोनों 5 दिन की रिमांड पर थे।

दरअसल, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। ED के वकील धीरेंद्र नंदे ने बताया कि जिस तरह से पूछताछ में सहयोग होना चाहिए, वैसा सहयोग दोनों अभियुक्तों की ओर से नहीं मिल रहा है। हमने जज के सामने भी यह बात रखी है। अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को ED ने शुक्रवार 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इन्होंने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। विदेशी कंपनियों में शेयर होल्डर भी हैं। जांच में अब तक ढाई करोड़ रुपए का हिसाब दिखा है। अमित का भाई अनिल अग्रवाल महादेव ऐप में पार्टनर था। वह दुबई से जो पैसे भेजता था उसे यहां रिसीव करके अमित अपने अकाउंटेंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करता था।

ED के वकील सौरभ पांडेय के मुताबिक 1 जनवरी को सप्लीमेंट्री कम्प्लेंट कोर्ट में रखी थी। उसमें अनिल कुमार अग्रवाल को अभियुक्त बनाया था। अमित अग्रवाल इसी का भाई है। इसकी पत्नी ने अनिल दम्मानी के साथ मिलकर जमीन भी खरीदी है। जांच के लिए ED ने अमित अग्रवाल की रिमांड मांगी थी।