कोरबा: मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 30वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कोरबा। समाजसेवी संस्था जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 30वाँ शपथ ग्रहण समारोह होटल मीरा रिसोर्ट उरगा में संपन्न हुआ।जिसमें जेसीआई कोरबा सेंट्रल से जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड से जेसी राजन बर्नवाल एवं जेसिरेट विंग से जेसीरेट शीतल अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन थे ।श्री देवांगन ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों से हमेशा आम लोगों का सहयोग करती रही है। संस्था ब्लड डोनेशन और विभिन्न कार्यों से आम लोगों को ज़रूरत के समय मदद करने का काम करती रही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल उपस्थित थे। शपथ अधिकारी के रूप में जेसीआई सेनेटर जेसी सीए अमर अग्रवाल उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी निश्चल टमकोरिया एवं को- प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी रौनक़ अग्रवाल थे।
अंत में सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर नए साल का स्वागत किया। यह जानकारी संस्था के सचिव प्रतीक अग्रवाल ने उपलब्ध कराई है।