जिस तुर्किये के बहिष्कार की उठ रही मांग, उसी की कंपनी संभाल रही भारतीय हवाई अड्डों के सारे अहम काम

turkey faced anger over aided to pakistan but its celebi aviation company handles high security tasks at india

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ संघर्ष में तुर्किये ने पाकिस्तान की खुलकर मदद की। इसे लेकर भारत में तुर्किये के खिलाफ नाराजगी का माहौल है और तुर्किये के बहिष्कार की मांग उठ रही है। हालांकि उसी तुर्किये की एक कंपनी भारत के प्रमुख हवाई अड्डों पर उच्च सुरक्षा से जुड़े कामों का प्रबंधन करती है। तुर्किये के संयुक्त उद्यम वाली कंपनी सेलेबी एविएशन भारत के आठ प्रमुख हवाई अड्डों के प्रबंधन का काम करती है। जिन भारतीय हवाई अड्डों का प्रबंधन सेलेबी एविएशन करती है, उनमें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के हवाई अड्डे भी शामिल हैं। ये कंपनी भारत में सालाना 58 हजार उड़ानों का प्रबंधन करती है। जिससे भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में इस कंपनी के प्रभाव का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।