महासमुंद। नए साल के पहले ही दिन महासमुंद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. यहां सोमवार को कुहरीपड़ाव के पास एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना महासमुंद के तुमगांव में कुहरीपड़ाव के पास हुई. हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी मारते हुए खेत में जा घुसी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पटेवा के रहने वाले सुखदेव सोरी (उम्र 35 साल) की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हो गए.
मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना देकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.