रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। बीते दिन कोरोना के पांच और मरीज मिले हैं, जिससे यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसमें चार मरीज दुर्ग और एक मरीज रायपुर जिले से मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कुल 2,196 सैपलों की जांच की गई थी। इसमें पांच मरीज संक्रमित पाए गए। इसमें दुर्ग में चार और रायपुर से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक सात मरीज दुर्ग जिले में है। इसके बाद रायपुर में पांच मरीज हैं। बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत है।
कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्ख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।