रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 दिसम्बर को रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री साय 27 दिसम्बर को दोपहर दो बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप, रायगढ़ आयेंगे।
मुख्यमंत्री साय कबीर चौक रायगढ़ से रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं पार्टी कार्यालय जायेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाऊस आयेंगे एवं वहां से प्रस्थान कर 5.45 बजे अग्रोहा धाम रायगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात आठ बजे होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रायगढ़ में पत्रकारों तथा वरिष्ठजनों से मुलाकात करेंगे।