बीजापुर।बीजापुर में गोपनीय सैनिक को अगवा कर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम छोटू कुरसम है। उसका शव गोरना-मनकेली मार्ग मिला है। खबर लगते ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। परिजनों के मुताबिक शनिवार देर रात कुछ लोग घर पहुंचे और छोटू को उठाकर ले गए थे।
2023-12-24