छत्तीसगढ़: कांग्रेस की मैराथन बैठक आज से, दो दिन सिलसिलेवार चुनाव नतीजों पर होगी समीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. यह मैराथन बैठक आज यानी 22 से 23 दिसंबर तक चलेगी. जिसमें पहली बैठक आज शाम 4 बजे से शुरू होगी, उसके बाद 23 दिसंबर को सुबह से ही बैठकों का सिलसिला शुरू होगा. यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में होगी.

कांग्रेस की यह चुनाव हार के बाद बैठक बुलाई गई है. जिसमें हार पर मंथन होगा. आज शुक्रवार को पहली बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. उसके बाद 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं सचिवगण, दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट से वंचित पूर्व विधायकगण, दोपहर 2 बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, दोपहर 3.30 बजे समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण की बैठक रखी गई है.