अमित शाह ने साधा पूर्व पीएम नेहरू पर निशाना तो भड़के राहुल, बोले- उन्हें इतिहास नहीं मालूम

Amit Shah doesn't 'know history, keeps rewriting it Rahul slams Home Minister over Nehru criticism

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेताओं को इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पूरा मुद्दा जाति जनगणना और देश का पैसा किसके पास जा रहा है इससे ध्यान भटकाने के बारे में है। 

राज्यसभा में सोमवार को अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पंडित नेहरू ने देश के लिए अपना जीवन त्याग दिया। वह वर्षों तक जेल में रहे। अमित शाह जी को इतिहास नहीं मालूम है। मुझे उम्मीद नहीं है कि उन्हें इतिहास याद होगा, क्योंकि वह इसे दोबारा लिखते रहते हैं।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘यह केवल ध्यान भटकाने के बारे में है। यहां पूरा मुद्दा जाति जनगणना और देश का पैसा किसके हाथ में है, इस पर है। भाजपा इन मुद्दों पर बात करना नहीं चाहती हैं। बीजेपी के लोग इससे डरते हैं और भागने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लगातार आगे लेकर जाएगी। वह गरीबों को उनका हक दिलाकर रहेगी।’