
बिलासपुर। भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में बिलासपुर संभाग का दबदबा रहने की पूरी संभावना है। इस बार चुनाव में संभाग के जांजगीर-चांपा जिले को छोड़ दें, तो हर जगह से मंत्रिमंडल में पद के दावेदार हैं। ऐसे में जातिगत समीकरण, संघ और संगठन को साधने के लिए दिग्गज नेताओं को भी मौका मिल सकता है।







