ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी; मिला इतना कैश, गिनने वाली मशीन ही हो गई खराब

I-T Department conducted raids at Boudh Distilleries Private Limited in Odisha and Jharkhand

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की और कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में नोट बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर तथा झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है।

ImageImage
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बरामद नकद।