नईदिल्ली : आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने अपने एक लीडिंग पेस गेंदबाज जोश हेज़लवुड को रिलीज़ करके सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, आरसीबी ने इस साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले अपने कई गेंदबाजों को रिलीज़ किया है, उन्हीं में से एक जोश हेज़लवुड भी हैं, जिन्होंने उनके लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
आरसीबी ने जोश हेज़लवुड को क्यों किया रिलीज़?
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारत की पिचों पर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में जोश हेज़लवुड का बड़ा हाथ रहा था. इसके अलावा भी वह पिछले कुछ महीनों में बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन उसके बाद बावजूद भी जोश हेज़लवुड को आरसीबी ने रिलीज़ कर दिया. अब आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने इसका मुख्य कारण बताया है.
हेड कोच ने बताया कारण
आरसीबी के कोच ने बताया कि, मैंने जोश से फोन पर बात की थी. उन्हें मार्च के अंत तक में बेबी होने वाला है, और वह उसके लिए काफी उत्सुक थे. इस कारण जोश हमारे साथ उस वक्त मौजूद नहीं रह पाएंगे. वह कम से कम पहले आधे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लेना काफी मुश्किल था. हम उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने टीम के लिए जो किया है, हम उसका बहुत सम्मान करते हैं. यह फैसला काफी महत्वपूर्ण था और इसलिए मैंने और मो ने इस फैसले को बड़ी गंभीरता से लिया. हमने इसके बारे में काफी बहस की और फिर उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया.
मेगा ऑक्शन में दोबारा रहेगी नज़र
जोश हेज़लवुड आरसीबी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, और आरसीबी ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में अगर इस साल आधे सीज़न के लिए जोश हेज़लवुड को कोई अपनी टीम में शामिल नहीं करता है, तो 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन में आरसीबी उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.