नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, और शुरू से सेमीफाइनल तक सभी 10 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए.
रोहित की भावुकता देखकर दुखी हुआ विदेशी गेंदबाज
वह इतने ज्यादा भावुक हो गए थे कि अपने-आप को रोने से रोक नहीं पा रहे थे, लेकिन मैदान पर मौजूद सभी लोगों से हाथ मिलाए बिना ही जल्दी ड्रेसिंग रूम में चले गए. रोहित के इस भावुक फेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर दुनिया का हरेक क्रिकेट फैन भी भावुक हो गया था. उन्हीं में से एक न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन भी हैं, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा के साथ बहुत सारे मैच खेले हैं.
मिचेल ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की भावुकता के बारे में कहा कि, मुझे खासतौर पर रोहित के लिए काफी बुरा महूसस हो रहा है, क्योंकि मैं जानता हूं कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए कितनी मेहनत की थी, और मुझे यह भी पता है कि यह ट्रॉफी उनके करियर के लिए कितनी बड़ी उपलब्धि हो सकती थी. तो, उस लिहाज से उनके लिए मेरा दिल काफी दुखी है. मैं महसूस कर सकता हूं कि, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कैसे भारतीय क्रिकेट को बदला, इस वर्ल्ड कप में वो कैसा नतीजा चाहते थे, और वो डिजर्व भी करते थे, लेकिन उन्हें वो नहीं मिला.
रोहित ने कप्तानी और बल्लेबाजी, दोनों में किया कमाल
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान ही नहीं, बल्कि बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली (765) के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत और 125 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से कुल 597 रन बनाए थे, जिसमें एक ताबड़तोड़ शतक भी शामिल था.