एशिया कप 2023 की मेजबानी गंवाने के बाद अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल पर किया था। तब 17 में से चार मुकाबले उसके मैदान पर खेले गए थे और 13 मैच श्रीलंका में हुए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भी कुछ ऐसा ही सकता है। पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीन सकती है या उसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। पाकिस्तान क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों पर हमेशा तंज कसते रहने वाले आइसलैंड क्रिकेट ने एक बार फिर पीसीबी के मजे लिए हैं और लंबा पोस्ट लिखकर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की पेशकश की है।पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसने यहां तक कह दिया है कि आइसलैंड में ड्रेनेज सिस्टम भी वहां से बेहतर है और यहां हमेशा बिजली भी रहती है।
रोजर बिन्नी, जका अशरफ और राजीव शुक्ला – फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है। अगर पाकिस्तान इस पर आपत्ति दर्ज कराता है तो फिर एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल के तहत उसे मेजबानी करनी होगी। दरअसल, बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। उसने एशिया कप में भी ऐसा ही किया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बोर्ड अपने फैसले पर अडिग है। ऐसे में पीसीबी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से उसके साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर करने का आग्रह भी किया है। पीसीबी ने इस बात पर जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां खेलने से इनकार करता है तो पीसीबी को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
पाकिस्तान की टीम – फोटो : सोशल मीडिया
अब आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के मेजबानी अधिकार खोने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की है। आइसलैंड क्रिकेट ने पोस्ट करते हुए मजेदार अंदाज में चुटकुलों के साथ और अपने देश की चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और क्रिकेट मैदानों की कमी पर तंज कसते हुए एक बड़ा सा लेटर लिखा है। उन्होंने कहा, ‘हम पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं। हमने आज 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बोली जारी कर दी है और हम यह सुनने के लिए उत्सुक हैं कि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं।
बाबर आजम – फोटो : सोशल मीडिया
इससे पहले आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर निशाना साधा था, जिन्होंने हाल ही में सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया। बाबर ने क्रिकेट विश्व कप 2023 से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने पर प्रतिक्रिया के बीच अपनी कप्तानी छोड़ दी। बाबर का बल्ले से प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा। उन्होंने नौ मैचों में 40 से कम की औसत से 320 रन बनाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आइसलैंड क्रिकेट ने बाबर को उनके औसत को लेकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया एक पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था- ऐसा क्या है जो कोविड की महामारी के बाद सामान्य नहीं हुआ है? आइसलैंड क्रिकेट ने तंज कसते हुए जवाब दिया- बाबर आजम की बल्लेबाजी औसत।
बाबर आजम – फोटो : सोशल मीडिया
बाबर की कप्तानी तब सुर्खियों में आई थी जब पाकिस्तान को विश्व कप में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने अपने नौ में से पांच मैच गंवाए और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था। टीम निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को उनके पदों से हटा दिया गया था और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान का टीम डायरेक्टर और कोच बनाया गया था। वहीं, वहाब रियाज को पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है।