विजय हज़ारे ट्रॉफी : पीयूष चावला ने किया बड़ा कारनामा, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपने करियर में एक विशेष उपलब्धि हासिल की है। चावला ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूप मिलाकर करियर में 1000 विकेट पूरे कर लिए।

पीयूष चावला ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए अरुणाचल के विरुद्ध तीन विकेट चटकाए, जिससे अरुणाचल की पारी 159 रन पर सिमट गई। जवाब में गुजरात ने उरविल पटेल (100*) के शतक से दो विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की। पीयूष ने कामशा यांगफो का विकेट लेने के साथ ही यह उपलब्धि प्राप्त की। पीयूष ने यांगफो को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

बता दें कि पीयूष चावला ने इस मैच में 10 ओवर के अपने कोटे में एक मेडन सहित 30 रन देकर तीन विकेट झटके। पीयूष चावला के करियर पर ध्‍यान दें तो उन्‍होंने लिस्ट-ए में 254, प्रथम श्रेणी में 445 और टी-20 में 302 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2024 में नजर आएंगे पीयूष

पीयूष चावला आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने 34 साल के लेग स्पिनर को आईपीएल 2024 मिनी ऑक्‍शन से पहले रिटेन किया है। बता दें कि पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। वैसे, अनुभवी लेग स्पिनर ने आईपीएल करियर में कुल 181 मैच खेले, जिसमें 179 विकेट चटकाए हैं।