छत्तीसगढ़: मतगणना की तिथि नजदीक, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस में 16 और भाजपा में 17 काउंटिंग एजेंट तैयार

रायपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने काउंटिंग एजेंट बनाने और उन्हें प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभावार काउंटिंग एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों की ओर से सभी जिलों में विधानसभावार एजेंट बनाने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के विधायक प्रत्याशियों के साथ ही जिलाध्यक्षों को दिए गए हैं। कांग्रेस की ओर से प्रत्येक विधानसभा में दो एआरओ समेत 16 काउंटिंग एजेंट तो भाजपा में तीन एआरओ समेत 17 काउंटिंग एजेंट तैनात रहेंगे।