2021 से नौ टी20 कप्तान आजमा चुका है भारत, चार का करियर लगभग खत्म; देखें सभी का रिपोर्ट कार्ड

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के बाद सभी टीमें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में जुट गई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। वह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 2021 से लेकर अब तक भारत नौ खिलाड़ियों को टी20 में कप्तानी सौंप चुका है। इनमें से चार खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म माना जा रहा है। हम यहां सभी नौ कप्तानों का रिपोर्ट कार्ड दिखा रहे हैं।

विराट कोहली

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

विराट कोहली को 2017 में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। उन्होंने 2021 में भी भारत की टी20 टीम की कप्तानी की। उन्होंने बतौर कप्तान 10 मैच खेले और छह में जीत हासिल की और चार में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। 2021 टी20 विश्व कप में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद विराट ने कप्तानी छोड़ दी। आगे चलकर उन्हें वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी गंवानी पड़ी। अब उनका टी20 करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।

शिखर धवन

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

शिखर धवन ने तीन मुकाबलों में भारत की कप्तानी की। इनमें से दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच भारत ने जीता। धवन लंबे समय तक बी टीम के कप्तान बनने के विकल्प रहे। हालांकि, जूनियर खिलाड़ियों को मौका देने के लिए धवन की कुर्बानी दी गई। अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो चुका है।

रोहित शर्मा

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

2021 से लेकर 2022 टी20 विश्व कप तक रोहित शर्मा ने 32 मैचों में भारत की कप्तानी की। वह 24 मैच जीतने में सफल रहे और आठ में उन्हें हार झेलनी पड़ी। 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से वह देश के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं।

ऋषभ पंत

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। पांच मैच की सीरीज के दो मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि दो में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। पंत फिलहाल सड़क हादसे में लगी चोटों से उबर रहे हैं। वह 2024 आईपीएल खेल सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

2022 टी20 विश्व कप फाइनल में हार के बाद रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या ही अधिकतर मौकों पर भारत के कप्तान रहे हैं। 16 मुकाबलों में भारत की कप्तानी करने वाले हार्दिक ने 10 मैच जीते हैं और पांच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बराबरी पर छूटा था।

लोकेश राहुल

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

विराट के कप्तानी से हटने के बाद लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भावी कप्तान की रेस में थे। ऐसे में राहुल ने भी 2022 में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की। उन्होंने इस साल बतौर कप्तान सिर्फ एक मैच खेला और उसी को जीतने में सफल रहे।

जसप्रीत बुमराह

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

पीठ की चोट के चलते बुमराह लगभग एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे थे। वापसी करने पर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेली और भारतीय टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने दो मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाली और दोनों जीतने में सफल रहे।

ऋतुराज गायकवाड़

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

मौजूदा समय में क्रिकेट के मुकाबलों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से हर साल कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब भारत की दो टीमें अलग-अलग सीरीज खेल रही होती हैं। इस साल एशियाई खेलों के दौरान भी ऐसा ही हुआ। जब भारत की मुख्य टीम एशिया कप खेल रही थी, तब भारत की दूसरी टीम एशियाई खेलों में भाग ले रही थी। इसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की। उन्होंने तीन मैच खेले और सभी में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सूर्यकुमार यादव

Virat Kohli To Suryakumar yadav India used nine t20 Captains since 2021 four players t20 career is nearly over

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद सभी फैंस और खिलाड़ी दुखी थे। लगातार मैच खेलने की वजह से अधिकतर खिलाड़ी थके हुए थे। भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें कप्तान बनाया गया। पहले मैच में उन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहते हुए टीम को जीत दिलाई। सीरीज के बाकी मुकाबलों में उनकी कप्तानी की परीक्षा होगी।