वीडियो : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार का हुआ स्टैट्स टेस्ट, देखें कितने सवालों के दिए सही जवाब

नईदिल्ली : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही. सूर्या ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार से मैच के बाद उनकी पारी को लेकर सवाल पूछा गया. सूर्या ने इस दौरान कई सवालों के सही जवाब दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इस पर फैंस ने भी कई कमेंट किए हैं.

दरअसल एक्स पर जो वीडियो शेयर किया गया है, इसमें सूर्या अपनी पारी को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूर्यकुमार से पहला सवाल पूछा गया कि उन्होंने कितनी गेंदों में कितने रन बनाए. इस उन्होंने कहा 41 गेंदों में 80 रन. सूर्या ने रन तो सही बताए लेकिन जिस गेंद पर आउट हुए उससे गिनना भूल गया. उन्होंने गलत जवाब पर मजाकिया अंदाज में कहा कि आउट होने वाली गेंद को कौन गिनता है.

  • सवाल – आपने कितने चौके लगाए?
  • जवाब – 9 बाउंड्रीज़
  • सवाल – आपने कितने छक्के लगाए?
  • जवाब – 4 छक्के
  • सवाल – आपका स्ट्राइक रेट कितना था?
  • जवाब – 190 (सही जवाब – करीब 191)
  • सवाल – अपनी पारी को एक शब्द में बयां कीजिए?
  • जवाब – फीयरलेस

सूर्यकुमार ने ईशान किशन और रिंकू सिंह की तारीफ की. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाई थी. सूर्या ने ड्रेसिंग रूम को लेकर बात करते हुए कि कहा अभी खिलाड़ियों के पास ज्यादा अनुभव नहीं हैं. लेकिन सभी काफी उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. लेकिन उनके आखिरी छक्के को काउंट नहीं किया गया.