
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 का अंत हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। 46 दिनों तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मुकाबले खेले गए, जिसमें कई नए रिकॉर्ड भी बने और विवाद भी देखने को मिला। टूर्नामेंट के कुछ ऐसे ही खास पलों के बारे में यहां जानेंगे।
माार्करम का सबसे तेज शतक

वर्ल्ड कप के शुरू होने के दो दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने महज 49 गेंदों में शतक लगाया था। हालांकि, इस मुकाबले के 18 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने मार्करम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंद में शतक बनाया।
अफगानिस्तान और नीदरलैंड का शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कई मजबूत टीमों को चुनौती दी। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ा दिया था।
मैक्सवेल का दोहरा शतक

मैक्सवेल नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़कर विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 128 गेंद में 201 रन की नाबाद पारी खेली।
टाइम आउट विवाद

वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट विवाद को याद रखा जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 वर्षों में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके हेलमेट में कुछ समस्या आई। इस वजह से वह तय समय पर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो सके। बांग्लादेश की अपील पर उन्हें आउट करार दिया गया।
शमी की गेंदबाजी

श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया श्रीलंका को महज 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट करने में कामयाब रही। इस मैच के अलावा भी शमी ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। भारतीय पिचों पर किसी तेज गेंदबाज का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा।
कोहली का शतकों का अर्धशतक

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर वनडे में 50वां शतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वह वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।विज्ञापन
फाइनल में हेड ने लगाया शतक

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेलकर स्टेडियम में मौजूद लाखों की संख्या में भारतीय फैंस को निराश कर दिया। हेड की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही।