क्रिकेटर रिंकू सिंह का भारतीय टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे टी 20, अलीगढ़ में जश्न

अलीगढ़ : अलीगढ़ शहर की शान क्रिकेटर रिंकू सिंह का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच मैचों की टी-20 मैच सीरीज में खेलेंगे। रिंकू के चयन होने की खबर मिलते ही यहां उनके प्रशंसकों की खुशी की लहर दौड़ गई।

23 को विशाखापट्टनम, 26 को तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर को गुवाहाटी, 1 को रायपुर और 3 दिसंबर को बंगलुरू में टी-20 मैच खेले जाएंगे। सोमवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं। रिंकू के पिता खानचंद गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं। 

हाल ही में चीन में एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रिंकू ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अगस्त-2023 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी-20 सीरीज में रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा थे। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने बल्ला खूब चला था। उन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी खेली थी।

भारतीय टीम में चयन के लिए रिंकू सिंह के साथ अलीगढ़ और प्रदेशवासियों को शुभकामना देता हूं। रिंकू के चयन से हर अलीगढ़वासी खुशी में झूम रहा है।

मसूद अमीनी, रिंकू सिंह के प्रारंभिक कोच

भारतीय टीम

  • सूर्यकुमार यादव कप्तान
  • ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान
  • जितेश शर्मा विकेटकीपर 
  • ईशान किशन
  • यशस्वी जयसवाल
  • तिलक वर्मा
  • रिंकू सिंह
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • शिवम दुबे
  • रवि बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • आवेश खान
  • मुकेश कुमार