छत्तीसगढ़: 3 बजे तक 55.31% वोटिंग, खरसिया में चले थप्पड़; दुर्ग में अरुण-गजेंद्र ने एक-दूसरे के लिए गाया गाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। कोरबा जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.27% मतदान हुआ है। 

महत्वपूर्ण 6 जिलों में मतदान का प्रतिशत

जिलासुबह 9 बजे तक11 बजे तकदोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक
रायपुर6.5419.0732.3746.89
दुर्ग5.4918.8837.0452.07
बिलासपुर4.4414.0129.6446.81
रायगढ़5.1322.8742.8660.18
सरगुजा5.5619.9841.0357.24
सक्ती2.6913.3331.8549.10

वहीं रायगढ़ में खरसिया के कुरमा पाली बूथ पर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी अपने कार्यकर्ताओं को खाना बांट रहे थे। भाजपाइयों ने विरोध किया, इसके बाद विवाद हो गया। दूसरी ओर दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने मतदान के बाद एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर गाना गया।

कोरबा के बरपाली में लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार

कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव में सतनामी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और घर लौट आए। बताया गया कि समाज के लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गए हुए थे। नरेंद्र मिरी के नाम की पर्ची खोजने के दौरान यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता के द्वारा जाति सूचक टिप्पणी की गई और कहा गया कि अगर चुनाव जीत जाएंगे तो उन्हें इसका परिणाम मिलेगा। गांव के लोगों ने इस बात को लेकर खुद को अपमानित महसूस किया और मतदान का बहिष्कार कर दिया। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जाति सूचक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

हर जगह एकतरफा माहौल: बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं। लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जो लोग घर पर हैं मैं उनसे वोट डालने की अपील करता हूं। हर जगह एकतरफा माहौल है। भरोसा कांग्रेस पर है।