IND vs AUS Final: अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटल्स के दाम, किराया एक लाख के पार; फ्लाइट के रेट पूछिए ही मत

Ahmedabad hotels fare cross Rs 1 lakh per night, flight ticket prices soar India vs Australia WC 2023 final

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई। अब 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार की चैंपियन और भारतीय टीम दो बार की चैंपियन है। अहमदाबाद में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। इस मैच के लिए अहमदाबाद में होटल्स के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं।

इससे पहले अहमदाबाद में इस तरह का माहौल 14 अक्तूबर को भारत पाकिस्तान के लिए बना था। इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचे थे और होटल्स का किराया आसमान छू रहा था। अब फाइनल के लिए एक बार अहमदाबाद में फैंस का जमावड़ा लगने वाला है। भारतीय फैंस अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

Ahmedabad hotels fare cross Rs 1 lakh per night, flight ticket prices soar India vs Australia WC 2023 final

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद – फोटो : सोशल मीडिया 

जैसे ही भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया, स्थिति और खराब हो गई। अहमदाबाद में होटल की कीमतें छूने लगीं। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आसानी से टिकट मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ फैंस ने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल के एलान के बाद से ही टिकट बुक कर ली थी। तब तो यह भी तय नहीं था कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं। वहीं, कुछ फैंस ने बीसीसीआई द्वारा फाइनल का टिकट जारी करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्लान बनाया। हालांकि, उनके लिए अहमदाबाद में रुकना एक कठिन चुनौती बन गया है, क्योंकि कुछ अच्छे होटल के कमरों का किराया 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है।

Ahmedabad hotels fare cross Rs 1 lakh per night, flight ticket prices soar India vs Australia WC 2023 final

पैट कमिंस और रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया 

एक सामान्य से होटल के कमरे का एक रात का किराया 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। चार और पांच स्टार सितारों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। इस तरह का कुछ हाल 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले देखने को मिला था जब होटल के कमरों का किराया और टिकट की कीमतें बढ़ गई थीं। कुछ बड़े ट्रैवल होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जिस बेसब्री के साथ भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले होटल ढूंढे गए थे, उसी बेसब्री से अब फैंस फाइनल से पहले रहने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं।

Ahmedabad hotels fare cross Rs 1 lakh per night, flight ticket prices soar India vs Australia WC 2023 final

रोहित और विराट – फोटो : सोशल मीडिया 

फाइनल मैच के लिए फ्लाइट की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। गूगल फ्लाइट डेटा के मुताबिक, अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकटों की कीमत में 200% से 300% की वृद्धि देखी गई है। 18 नवंबर यानी विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट टिकट अब 15,000 रुपये से अधिक की हो गई है। फैंस के लिए रहने का ठिकाना और फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना एक कठिन चुनौती बन गया है। विश्व कप फाइनल की वजह से फैंस को फ्लाइट की लागत में इजाफा और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।

Ahmedabad hotels fare cross Rs 1 lakh per night, flight ticket prices soar India vs Australia WC 2023 final

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : सोशल मीडिया 

फाइनल मैच के लिए टिकटों का अंतिम बैच 13 नवंबर को लाइव हुआ था और कुछ ही मिनटों के अंदर सारे टिकट बिक गए। मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 10,000 रुपये का था। फाइनल से कुछ दिन पहले स्टेडियम काउंटरों से ई-टिकट प्रिंटआउट को अनिवार्य किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि फैन समर्पित काउंटरों से अपने टिकट ले सकते हैं। भारत ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। अहमदाबाद में करीब 1 लाख 30 हजार फैंस के बैठने की क्षमता है और फाइनल के लिए स्टेडियम फुल पैक रहने की संभावना है।