माधुरी दीक्षित लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? विश्व कप मैच के दौरान की तस्वीरों के बाद अटकलें तेज

Madhuri Dixit contest Lok Sabha elections? Speculation intensifies after pictures taken during World Cup match

मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिने जगत में अपना जादू बिखेरने के बाद माधुरी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। कहा ये भी जा रहा है कि माधुरी बीते काफी समय से नेताओं के संपर्क में हैं। ये अटकलें तब और तेज हो गई हैं जब वे कल यानी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ नजर आईं।

Madhuri Dixit contest Lok Sabha elections? Speculation intensifies after pictures taken during World Cup match

माधुरी दीक्षित और अजित पवार। – फोटो : सोशल मीडिया। 

बीजेपी नेता आशीष शेलार भी साथ नजर आए
दरअसल, कल यानी बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच हुआ था। जिसे  देखने के लिए माधुरी दीक्षित भी पहुंची थी। इस दौरान वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ स्टेडियम में नजर आईं। इतना ही नहीं उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और बीजेपी नेता आशीष शेलार भी मैच का लुत्फ उठाते दिखे। 

Madhuri Dixit contest Lok Sabha elections? Speculation intensifies after pictures taken during World Cup match

माधुरी दीक्षित और अजित पवार। – फोटो : सोशल मीडिया। 

देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक में भी थीं शामिल
एक मराठी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को गणेशोत्सव के दौरान मुंबई आए थे, तब उनकी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक हुई थी। इस बैठक में फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद थे। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। यह भी कहा जा रहा है कि इसी के बाद माधुरी दीक्षित नेने को भाजपा के टिकट पर मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा शुरू हुई।