
लखनऊ। 8 अक्तूबर (चेन्नई- बनाम ऑस्ट्रेलिया), 11 अक्तूबर (दिल्ली- बनाम अफगानिस्तान) 14 अक्तूबर (अहमदाबाद- बनाम पाकिस्तान), 19 अक्तूबर (पुणे- बनाम बांग्लादेश), 21 अक्तूबर (धर्मशाला- बनाम न्यूजीलैंड)। विश्वकप में विनिंग ट्रैक पर सवार टीम इंडिया का अगला पड़ाव लखनऊ है, जहां रविवार को टीम का सामना मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से होगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जहां अजेय भारतीय टीम जीत के सिक्सर के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड हर हाल में जीत दर्ज करके अपनी साख बचाना चाहेगी। मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी तीन दिन से लखनऊ में ट्रेनिंग कर रही है, जबकि शुक्रवार को आई इंग्लैंड टीम ने शनिवार को अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
इकाना स्टेडियम में विश्वकप के पूर्व मुकाबलों का आधार माने तो यहां रनों की बारिश होना तय है। पिच पर नाममात्र घास बची है तो स्पिनर कुछ हद तक यहां कारगर हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को खिलाने का मौका होगा। इससे टीम अपने कंबीनेशन में एक अतिरिक्त विकल्प शामिल कर सकती है। अश्विन के खेलने की स्थिति में मो. सिराज और मो. शमी में एक तेज गेंदबाज का चुनाव भी प्रबंधन के लिए मुश्किल होगा। इस मुकाबले में कानपुर के कुलदीप यादव (पांच मैच में आठ विकेट) के पास स्थानीय दर्शकों के बीच चमक बिखरकर भारत के लिए जीत दिलाने का मौका होगा, ताकि वे अगले मुकाबलों के लिए अधिक मजबूत हो सके। दूसरे छोर उनका साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर स्पिनर नहीं हो सकता है।
इंग्लैंड को हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाना होगा
वह चाहे बैटर हो अथवा बॉलर। इंग्लैंड के खिलाड़ी विश्वकप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। कप्तान बटलर (पांच मैच में 95 रन) और बैरियस्ट्रो (पांच मैच में 127 रन) अपनी लय में नहीं दिखे, जबकि गेंदबाजी में मार्क वुड (पांच मैच में तीन विकेट) और क्रिस वोक्स (चार मैच में दो विकेट) ने काफी निराश किया है।अंक तालिका में एक जीत और चार हार के साथ नौवें स्थान पर मौजूद बटलर एंड कंपनी को शेष चार मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा ताकि उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की आस बनी रहे।
पिच पर नहीं छोड़ी गई है घास

सूर्य कुमार यादव ने जमकर प्रैक्टिस की।
टीम इंडिया में खास
बल्लेबाजी
विराट कोहली- पांच मैच में 118 की औसत से 354 रन
रोहित शर्मा- पांच मैच में 62.20 की औसत से 311 रन
केएल राहुल- पांच मैच में 177 की औसत से 177 रन (अभी तक नाबाद)
गेंदबाजी
बुमराह- पांच मैच में 16.27 की औसत से 11 विकेट
कुलदीप- पांच मैच में 29.62 की औसत से आठ विकेट
जडेजा- पांच मैच में 27.14 की औसत से सात विकेट
इंग्लैंड में खास
बल्लेबाजी
डेविड मलान- पांच मैच में 44 की औसत से 220 रन
जो रूट- पांच मैच में 35 की औसत से 175 रन
गेंदबाजी
टोप्ली- तीन मैच में 22.87 की औसत से आठ विकेट
आदिल राशिद- पांच मैच में 38.50 की औसत से छह विकेट
पिच रिपोर्ट और मौसम
इकाना स्टेडियम की पिच नंबर चार को मुकाबले के लिए चयनित किया गया है। पिच पर नाममात्र घास छोड़ी गई है। पूर्व के मुकाबलों की तरह विकेट में अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा, जिससे बल्लेबाजों को शाट खेलने में आसानी होगी। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती एक घंटा मददगार हो सकता है, बाकी पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है। अगर स्पिनर यहां सही दिशा में गेंद डालने में सफल रहे तो वे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। मौसम की बात करे तो यहां पूरे 50 ओवर में का मैच होने की उम्मीद है। शाम को ग्राउंड में ओस होगी, जिससे क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी आ सकती है।
टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), सैम करन, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।