
बंगलूरू। विश्व कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था। वहीं, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव
पाकिस्तान को दबाव में बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार भारत के खिलाफ महामुकाबले में 1992 की चैंपियन टीम दबाव नहीं झेल सकी। भारत ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में पाकिस्तान का प्रदर्शन भले ही अच्छा रहा हो, लेकिन श्रीलंका का आक्रमण भी आला दर्जे का नहीं था।