इजराइल ने जवाबी हमले में हमास के 400 लड़ाके मारे, भारत अपने स्टूडेंट्स को निकालेगा, थाइलैंड के 11 नागरिक हमास की गिरफ्त में

तेल अवीव। हमास और इजराइल के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। ​​​​​​

वहीं, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है।

तस्वीर हमास के कब्जे में लिए गए थाईलैंड के नागरिकों की है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर हमास के कब्जे में लिए गए थाईलैंड के नागरिकों की है।

हमास की तरफ से शनिवार सुबह दागे गए 5 हजार रॉकेट में मरने वालों की तादाद 350 हो गई है। जंग में 313 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने इजराइल के अश्कलोन अस्पताल पर भी रॉकेट दागे हैं।

हमास ने 200 से ज्यादा इजराइलियों को बंदी बनाया
इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है।

जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, BBC ने लोकल मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुछ बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

इजराइल पर हमास के हमले की तस्वीरें…

हमास के लड़ाकों ने इजराइली महिला की हत्या के बाद उसके शव को निर्वस्त्र करके गाड़ी में रखा और उसे सड़कों पर घुमाया। - Dainik Bhaskar

हमास के लड़ाकों ने इजराइली महिला की हत्या के बाद उसके शव को निर्वस्त्र करके गाड़ी में रखा और उसे सड़कों पर घुमाया।

हमास ने इजराइल के एक सैनिक को बंधक बना लिया। इसके बाद वो उसे खींचते हुए गाजा पट्टी की तरफ ले जाते नजर आए। - Dainik Bhaskar

हमास ने इजराइल के एक सैनिक को बंधक बना लिया। इसके बाद वो उसे खींचते हुए गाजा पट्टी की तरफ ले जाते नजर आए।

हमास के लड़ाकों ने कई इजराइली महिलाओं को भी बंधक बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो उन्हें गाजा ले जाते दिखे। - Dainik Bhaskar

हमास के लड़ाकों ने कई इजराइली महिलाओं को भी बंधक बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो उन्हें गाजा ले जाते दिखे।

हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडर पर सवार होकर कई शहरों में गोलियां बरसाईं। हमास ने इस वीडियो को जारी किया है। - Dainik Bhaskar

हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडर पर सवार होकर कई शहरों में गोलियां बरसाईं। हमास ने इस वीडियो को जारी किया है।

तेल अवीव में रॉकेट गिरने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। उन्हें रोते हुए देखा गया। - Dainik Bhaskar

तेल अवीव में रॉकेट गिरने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। उन्हें रोते हुए देखा गया।