भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर होगी FIR ! , कांग्रेस नेता ने कोर्ट में दी अर्जी, जानें मामला

Rajasthan Election 2023 Application in Jaipur court demanding FIR on BJP President JP Nadda Rahul Gandhi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की सियासत के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने जयपुर कोर्ट में अर्जी दायर की है। अर्जी में एक पोस्टर के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। 

दरअसल, कांग्रेस नेता और वकील जसवंत गुर्जर ने जयपुर की एक कोर्ट में अर्जी दायर की है। जिसमें उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ के दर्ज करने की मांग की है। एफआईआर की ये मांग राहुल गांधी एक विवादित तस्वीर को लेकर की गई है, जिसे भाजपा के एक्स हैंडल (ट्वीटर) से शेयर किया गया था। इसमें राहुल गांधी को सात सिर वाला व्यक्ति दिखाया गया है और उनकी तुलना रावण से की गई है। कांग्रेस नेता जसवंत ने इसे सनातन धर्म और राहुल गांधी का अपमान बताया है।  

जसवंत गुर्जर की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ धारा 499, 500 और 504 मे तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है।  

भाजपा की ओर से किया गया था ये ट्वीट