रायपुर । राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां निजी रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री और कई नेताओं का काफिला भी जाएगा।
विपक्षी दल के नेताओं को भी न्योता
जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक के साथ ही विपक्षी दल भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव समेत विधायकों को भी न्योता दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अध्यक्षता पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे करेंगे। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे।
स्कूटी की सवारी करेंगे राहुल
बिलासपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी के स्कूटी की सवारी करने की भी चर्चा है। अफसरों के मुताबिक वो स्कूटी चलाकर रैली की शक्ल में सभा स्थल जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही रायपुर के लिए रवाना होंगे।
संभाग भर से डेढ़ लाख भीड़ जुटाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर भरनी-परसदा के करीब 25 एकड़ के मैदान में राहुल की सभा होगी। यहां तीन अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। कांग्रेस नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन को बिलासपुर संभाग से करीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है ।
राहुल गांधी की सभा के लिए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान।
पुलिस ने रूट प्लान जारी किया, इन रास्तों का करें उपयोग
- ग्राम पोड़ी मोड़ डायवर्सन (कोटा रोड)- कोटा से तखतपुर एवं उसलापुर–बिलासपुर की ओर जाने वाले यहां से दाएं-बाएं की ओर परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर तखतपुर और उसलापुर–बिलासपुर की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
- ग्राम काठाकोनी मोड़ डायवर्सन (तखतपुर रोड)– तखतपुर से कोटा की ओर जाने वाले यहां से बाएं ओर परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- कोटा मोड़ तिराहा (कानन पेंडारी मार्ग)- यहां से कोटा की ओर जाने वालों के लिए रास्ता प्रतिबंधित रहेगा। आगे परिवर्तित मार्ग काठकोनी मोड़ से कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- उसलापुर बस्ती मोड़ (हाफा रोड)- कोटा की ओर जाने वाले लोग इस परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर हाफा–पोड़ी मोड़ होकर आवागमन कर सकेंगे।