बिलासपुर। राहुल गांधी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। बिलासपुर में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन के बहाने राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे।
बीजेपी ने प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों को सरकार के रवैये के कारण आवास से वंचित होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने भी डैमेज कंट्रोल करने के लिए दांव खेला है। राज्य सरकार ने ग्रामीण हितग्राहियों को साधने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना की घोषणा की है। अब इसका सीधा असर विधानसभा चुनाव में संभाग के 25 सीटों पर दिखेगा।
PM आवास योजना के बहाने कांग्रेस को घेरती रही है भाजपा
छह महीने पहले जब भाजपा ने चुनावी माहौल बनाने की शुरुआत की थी, तब प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे जमकर उठाया था। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास के राज्य में क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार पर राजनीति करने और जानबूझकर राज्यांश जमा न करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई थी।
पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में सरकार की उपेक्षा को लेकर प्रदेश भाजपा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दिग्गज नेताओं के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने रायपुर और रायगढ़ की सभा में भी इसका जिक्र करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला किया था।
संभाग भर से भीड़ जुटाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर सभा का आयोजन किया जाएगा। साइंस कालेज मैदान में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के मौके पर बिलासपुर संभाग से भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई है।
नगर निगम सीमा के भीतर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य का लोकार्पण भी कराने की तैयारी है। इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट रोड का काम किया जा रहा है। जिसे शहरवासियों को समर्पित किया जाएगा।