रायगढ़: एक्सिस बैंक में 5 करोड़ से ज्यादा की डकैती, मैनेजर को चाकू मारकर रकम ले उड़े, 7 से 8 की संख्या में पहुंचे थे डकैत

बैंक के बाहर खड़ी कार के पास मौजूद आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

रायगढ़। शहर के एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की डकैती की गई है। ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे डकैत। आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक डकैत 7 से 8 की संख्या में आए थे। पहले बाइक से कुछ आरोपियों ने इलाके और बैंक की रेकी की थी। ​फिर कुछ आरोपी कार से पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है।

बैंक के बाहर बाइक सवार दो युवक बैग लेकर बैठते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

बैंक के बाहर बाइक सवार दो युवक बैग लेकर बैठते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

बैंक मैनेजर के पैर के पास 2 से 3 जगहों पर आरोपियों ने चाकू से वार किया है। प्राथमिक उपचार लेने के बाद बैंक मैनेजर के साथ डीआईजी और एसपी बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।

बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

बैंक के अंदर ग्राहकों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस।

सूत्रों के मुताबिक खरसिया रोड के आसपास लावारिस हालत में मोटरसाइकिल ​मिली है। पुलिस बाइक बरामद कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

वारदात के बाद इसी बाइक पर बैग रखकर भाग निकले बदमाश।

हेलमेट पहने बदमाश ने बैंक के अंदर दाखिल होकर कर्मचारी पर कट्टा अड़ा दिया। उनसे मारपीट भी की, फिर उन्हें अंदर की ओर ले जाते कैमरे में नजर आ रहे हैं।

बैंक के अंदर दाखिल होकर बदमाश ने कर्मचारी पर कट्टा अड़ाया।

बैंक के अंदर दाखिल होकर बदमाश ने कर्मचारी पर कट्टा अड़ाया।

डीआईजी रामगोपाल वर्मा के मुताबिक बिलासपुर से फोरेंसिक की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें भी इसकी तफ्तीश कर रही है।