कोरबा: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट मामले में दस के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ ग्राम उमरेली में की गई मारपीट के मामले में 9 नामजद व अन्य ग्रामीण पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी,कोरबा के करतला ब्लाक अंतर्गत बरपाली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले उमरेली गांव में बिजली सुधार कराने के लिए बरपाली सब स्टेशन में पदस्थ JE संदीप मानिकपुरी, लाइनमैन व स्टाफ के साथ 15 सितम्बर को दोपहर करीब 12-1 बजे पहुंचे थे। गांव पहुंचे JE को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में बीदर का त्यौहार भी मनाया जा रहा था इसलिए अधिकांश लोग नशे में भी थे। इनके द्वारा JE को घेर कर उनके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की गई और कॉलर पकड़कर झूम झटकी भी किया गया, कपड़े फाड़ दिए गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के कर्मियों आरक्षक हरमेश खूंटे,चालक कोमल साहू ने काफी सूझबूझ के साथ JE को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर उरगा थाना ले जाया गया। JE ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों संजू लाल देवांगन, कमलेश देवांगन, प्रदीप केवट, विष्णु केवट, राम केवट, लालू यादव, बबलू केवट, बबलू बरेठ, भोलू व अन्य के विरुद्ध धारा 294, 506, 332, 186, 353, 147 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।