एशिया कप:श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला; जीतने वाली टीम 17 को फाइनल में खेलेगी भारत के खिलाफ

कोलंबो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार (14 सितंबर) एशिया कप के सुपर-4 में अहम मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक सेमीफाइनल मैच तो नहीं है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह ही होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। अंक तालिका में भारत चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में श्रीलंका आगे है।

पाकिस्तान के सामने इस मैच में मुश्किल उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो जाना है। वहीं, हारिस रऊफ भी चोटिल हैं। दोनों ही गेंदबाज भारत के खिलाफ चोटिल हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ हारिस नहीं खेलेंगे।

PAK vs SL Dream11 Prediction Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka Playing XI Captain Vice-Captain and Players

नसीम शाह – फोटो : सोशल मीडिया 

नसीम की जगह नई सनसनी जमान ने ली
नसीम की जगह एशिया कप की टीम में तेज गेंदबाजी में नई सनसनी जमान खान को लिया गया है। हालांकि, नसीम और रऊफ के विकल्प के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुला लिया था। नसीम के बाहर होने के बाद अब तक कोई वनडे नहीं खेले जमान को प्लेइंग-11 में रखा गया है। नसीम भारत के खिलाफ 9.2 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, पीसीबी का कहना है कि राउफ की मांसपेशियों की चोट में सुधार है। 22 वर्षीय जमान खान 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। वह पाकिस्तान और बाहर की टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी की बड़ी पसंद हैं।

PAK vs SL Dream11 Prediction Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka Playing XI Captain Vice-Captain and Players

बाबर आजम – फोटो : सोशल मीडिया 

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया है निराश
पाकिस्तान की चिंता का विषय सिर्फ चोटिल तेज गेंदबाज नहीं हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं चली है। नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर बनाए गए 342 रन को छोड़ दें तो कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है। पाकिस्तान को अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्रभाव छोड़ना है तो उसे इन दोनों के अलावा इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से भी रनों की उम्मीद करनी होगी।

PAK vs SL Dream11 Prediction Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka Playing XI Captain Vice-Captain and Players

श्रीलंकाई टीम – फोटो : सोशल मीडिया 

स्पिनरों पर निर्भर करेगी श्रीलंका
वहीं श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में अपने प्रमुख क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में प्रभावित किया है। उसके पास इस टूनामेंट वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज नहीं है, लेकिन महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने प्रभावित किया है। वेलालागे ने भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। मध्यम तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने चार मैच में चार विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका को भी मालूम है कि उनकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। यही कारण है कि गुरुवार को भी श्रीलंका पाकिस्तानी टीम को स्पिन पिच पर खिलाएगी।

श्रीलंका को भी सुधारनी होगी बल्लेबाजी
श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर और भारत को संघर्ष के लिए मजबूर कर दिखाया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। हालांकि, उन्हें अपनी बल्लेबाजी में अभी और सुधार की जरूरत है। शाहीन आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को खेलना पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस जैसे बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

PAK vs SL Dream11 Prediction Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka Playing XI Captain Vice-Captain and Players

शाहीन अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना।