नई दिल्ली । अगले महीने हाइब्रिड मॉडल में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों देशों ने अब तक आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान नहीं किया है जबकि छह टीमों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
कब और कहां होगा उद्घाटन समारोह?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को होगा। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के कार्यक्रम के लिए आईसीसी से सूचना का इंतजार है। हालांकि, अब तक उद्घाटन समारोह के वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
23 फरवरी को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान मैच
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मैच खेलना है जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। सभी टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है।
पीसीबी ने आईसीसी के सामने रखी ये मांग
इसके अलावा सूत्र ने कहा कि पीसीबी को सभी कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के वीजा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा, इसमें रोहित या अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी शामिल है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी से साफ तौर पर कहा है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा। सूत्र ने कहा, यह आम प्रोटोकॉल है कि पहला मैच 19 फरवरी को है तो उद्घाटन समारोह 16 या 17 को होगा।