फैंस के लिए बुरी खबर! फिर रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

कोलंबो। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को होना है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप राउंड में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। भारतीय टीम को तो बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था, लेकिन पाकिस्तान की पारी भी शुरू नहीं हो पाई थी। अब प्रशंसक उम्मीद लगा रहे हैं कि रविवार को उन्हें पूरा मैच देखने को मिले। हालांकि, उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी। माना जा रहा था कि मैचों को हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एशिया कप के बचे सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।

IND vs PAK weather Colombo Rain forecast for India v Pakistan Asia Cup 2023 Super-4 match news in hindi

बारिश के कारण इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करते केएल राहुल- फोटो : सोशल मीडिया 

भारतीय इंडोर स्टेडियम में किया अभ्यास
कोलंबो का मौसम साफ नहीं है। इस कारण टीम इंडिया ने गुरुवार (सात सितंबर) को इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया। टीम मैदान पर नहीं उतर सकी। खराब मौसम के कारण टीमों की तैयारियों पर असर पड़ रहा है। रविवार को भी भारत -पाकिस्तान मैच के दिन बारिश और तूफान का पूर्वानुमान है। ऐसे में एक बार फिर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है। रात में आंधी-तूफान के भी आसार हैं। दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है। इसके आसार 96 फीसदी तक हैं। रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 फीसदी है। वेदर डॉट कॉम ने भी बारिश की संभावना 90 फीसदी तक बताई है।


10 सितंबर को कोलंबो में दिन के समय मौसम का पूर्वानुमान (एक्यूवेदर डॉट कॉम स्क्रीनशॉट)

IND vs PAK weather Colombo Rain forecast for India v Pakistan Asia Cup 2023 Super-4 match news in hindi

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया 

सुपर-4 में पाकिस्तान जीत चुका है एक मैच
पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है। उसने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था। उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा। श्रीलंका की टीम भी एक भी मैच इस राउंड में नहीं खेली है। पाकिस्तान के एक मैच में दो और बांग्लादेश के शून्य अंक हैं।


10 सितंबर को कोलंबो में रात के समय मौसम का पूर्वानुमान (एक्यूवेदर डॉट कॉम से स्क्रीनशॉट)

मैच रद्द होगा तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना होगा। पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो जाएंगे। वहीं, अंक तालिका में भारत का एक पॉइंट के साथ खाता खुल जाएगा। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। यहां तक कि टूर्नामेंट के किसी मैच के लिए अतिरिक्त दिन नहीं है। ऐसे में अगर फाइनल रद्द होता है तो दो टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी।

IND vs PAK weather Colombo Rain forecast for India v Pakistan Asia Cup 2023 Super-4 match news in hindi

ind vs pak – फोटो : सोशल मीडिया 

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील।