कोरबा: नाले में मिला लापता युवक का शव, हाथ पर मौजूद गोदना से हुई पहचान; मौत के कारणों का नहीं चल सका पता

The deceased was identified by tattoo on his hand body of the missing person was found in drain in Korba

कोरबा। कोरबा में कोहड़िया चारपारा से एक नवम्बर से लापता युवक का शव बेलगड़ी नाला में पाया गया है। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता पहीं चल सका है। मृतक का नाम सपुरन लाल पटेल है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

कोरबा में बालको थानांतर्गत बेलगड़ी नाले में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। मृतक की पहचान सपूरन लाल पटेल के रुप में की गई है। मृतक सीएसईबी चौकी क्षेत्र के चारपारा कोहड़िया का निवासी था और 1 नवंबर से लापता था। सपूरन के गुम हो जाने से परिजन काफी परेशान थे। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तब थाने में सूचना दी गई,इस बीच फोन के माध्यम से समुरन का शव नाले में मिलने की सूचना मिली। हाथ पर मौजूद गोदना के आधार पर उसकी पहचान की गई। सपूरन की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इस बात का पता नहीं चल सका है।

मृतक के बड़े भाई धन सिंह ने बताया कि पिछले एक नवंबर से उसका भाई लापता था 24 घंटे उसने आसपास दोस्तों के यहां और रिश्तेदारों के घर खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह उसे फोन पर जानकारी मिली कि नाले के पास एक लाश मिली है जब मौके पर पहुंचा उसके हाथ में गोदना देखकर उसने पहचान की।उसका भाई घर से बाइक लेकर निकला हुआ था और उसके साथ कब क्या और किन परिस्थितियों में घटना घटी है यह समझ से परे है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।