फिर रद्द होगा भारत का मैच? पाकिस्तान के बाद नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर भी बारिश का साया

कैंडी (श्रीलंका)। एशिया कप का पांचवां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ग्रुप-ए में यह मैच भारत के लिए करो या मरो वाला है। उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक अंक से संतोष करना पड़ना था। कैंडी में बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी नहीं हो पाई थी। मैच को रद्द घोषित किया गया था। इस कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। पाकिस्तान की टीम दो मैच में तीन अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई। वहीं, भारतीय टीम अधर में लटक गई।

पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी बल्लेबाज फेल रहे। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की नजर दमदार वापसी करने पड़ है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में उसके लिए भारत का सामना करना आसान नहीं होगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। एक बार फिर से टीम इंडिया के मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

Asia Cup IND vs NEP Weather Forecast India vs Nepal Pallekele Stadium Pitch Report News in Hindi

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया 

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
पल्लेकल में सोमवार की सुबह बारिश की लगभग 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में प्रशंसकों को गीले आउटफील्ड दिख सकते हैं। हालांकि, टॉस के समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) बारिश की संभावना 22 फीसदी है और शाम छह बजे तक भी यही स्थिति रहेगी। खेल के दूसरे भाग में बारिश की संभावना 66 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच की तरह आधा मुकाबला ही देखने को मिल सकता है।

Asia Cup IND vs NEP Weather Forecast India vs Nepal Pallekele Stadium Pitch Report News in Hindi

चार सितंबर को कैंडी के मौसम का पूर्वानुमान 

भारत के लिए क्या हैं सुपर-4 में पहुंचने के समीकरण:

  • नेपाल के खिलाफ भारत का मैच करो या मरो वाला हो गया है। नेपाल से जीतने पर टीम सुपर-4 में जाएगी। अगर हार जाती है तो नेपाल अगले दौर में पहुंच जाएगा।
  • अगर नेपाल के खिलाफ भी मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को एक अंक मिल जाएंगे और इससे उसके अंकों की कुल संख्या दो हो जाएगी। टीम इंडिया ऐसे में अगले राउंड में पहुंच जाएगी।
  • नेपाल को अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। अगर मैच रद्द भी होता है तो उसे एक अंक ही मिलेंगे और वह दो मैच में कुल एक अंक के साथ बाहर हो जाएगा।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।