नई दिल्ली। जैसे-जैसे वनडे वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, फैंस के उत्साह का स्तर बढ़ता जा रहा है। भारतीय टीम पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछली बार 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर भारत को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उसमें भी वर्ल्ड कप भारतीय जमीन पर खेला जा रहा है, तो कप्तान रोहित इसका दबाव भी महसूस कर रहे होंगे।
पिछले कुछ समय में जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं, उसमें भारतीय टीम की क्षमताओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मामला समझाते हुए महेंद्र सिंह धोनी का भी उदाहरण दिया।
‘फैंस का टीम इंडिया पर काफी दबाव होगा’
‘बैकस्टेज विद बोरिया’ शो में बात करते हुए शोएब अख्तर ने स्वीकार किया कि विश्व कप में भारतीय टीम पर भारी दबाव रहने वाला है क्योंकि फैंस को उनसे ट्रॉफी से कम की उम्मीद नहीं है। अख्तर ने कहा, “सबसे पहली बात, यह वह दबाव है जो फैंस टीम पर डालते हैं। इस तरह के दबाव के साथ खेलना लगभग असंभव है। जैसा कि मैंने आपको बताया फैंस यह मानते हैं कि आप हार नहीं सकते। भगवान न करे कि टीम इंडिया हारे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो टीम पर हमलों की बौछार हो जाएगी।
शोएब अख्तर ने धोनी की तारीफ की
अख्तर ने बताया कि एक कप्तान के लिए दबाव झेलना और अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना कितना महत्वपूर्ण है। भारत को ICC खिताब जीतने में मदद करने वाले आखिरी कप्तान एमएस धोनी थे। जहां तक रोहित की बात है तो अख्तर को लगता है कि रोहित दबाव पड़ने पर घबरा जाते हैं और दबाव को अपने ऊपर हावी होने देते हैं।
‘रोहित पर दबाव दिखता है’
अख्तर ने कहा- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास पहले ऐसा व्यक्ति था जो सभी दबावों को सहन कर सकता था और अपने खिलाड़ियों को इससे उबरने में मदद करता था। वह अपने साथियों को दबाव महसूस नहीं होने देता था, और यह एमएस धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात थी। आपने उनके नेतृत्व में 2007 विश्व टी20 जीता, 2011 विश्व कप और फिर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। जैसे ही धोनी ने कप्तानी छोड़ी भारत के लिए चीजें खराब हो गईं। जब मैं रोहित को देखता हूं, तो मैं खुद से यह सवाल पूछता रहता हूं कि क्या उन्हें कप्तानी स्वीकार करनी चाहिए थी? मुझे लगता है कि रोहित कई मौकों पर घबराहट महसूस करते हैं और दबाव को अपने ऊपर हावी होने देते हैं। कप्तानी का दबाव आपको कमजोर कर देता है और विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ। यही कारण है कि टीम इंडिया कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाती।
‘हिटमैन शायद कोहली से भी ज्यादा टैलेंटेड’
हालांकि, रावलपिंडी एक्सप्रेस का यह भी कहना है कि हिटमैन के पास एक टीम है जो विश्व कप जीत सकती है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि रोहित के पास विश्व कप जीतने वाली टीम है। एक बल्लेबाज के रूप में वह शायद विराट कोहली से भी अधिक टैलेंटेड हैं। वह एक क्लासिक बैटर हैं और जिस तरह के शॉट्स वह खेलते हैं वह आश्चर्यजनक है। हालांकि, कप्तानी के साथ क्या वह ऐसा करने में सक्षम हैं? उसे मुझे और हम सभी को गलत साबित करने दीजिए, क्योंकि इस विश्व कप में पूरा भारत उनसे यही चाहेगा।