रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जेसीसीजे छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. सदन की कार्यवाही के दौरान आज प्रमोद शर्मा को भाजपा के आला नेताओं के साथ मेल-मुलाकात करते देखा गया.
विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रमोद शर्मा सदन में विधि-विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते नजर आए. साथ ही उन्हें भाजपा के आला नेताओं के साथ सलाह-मशविरा करते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि वे पार्टी छोड़ने के बाद बनने वाली स्थितियों-परिस्थितियों को लेकर मंत्रणा कर रहे हैं.
बता दें कि प्रमोद शर्मा को जेसीसीजे से निलंबित किया जा चुका है. हालांकि, जेसीसीजे से इस्तीफा देने की बात मीडिया में सामने आने पर प्रमोद शर्मा ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी सलाह-मशविरा का दौर जारी है. आगे जो भी फैसला होगा, आप लोगों को बता दिया जाएगा.