Asian Games: बिना खेले ही पदक के करीब पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, क्वार्टर फाइनल में मिली एंट्री; जानें कैसे

नई दिल्ली। भाररतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में पहली बार भाग लेने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने महिला और पुरुष टीम का एलान कर दिया है। एशियाड का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होगा। महिला टीम मैच के मैच 19 तारीख को ही शुरू हो जाएंगे और 28 सितंबर तक चलेंगे। वहीं, पुरुषों के मैच 28 सितंबर को शुरू होंगे और आठ अक्तूबर तक चलेंगे। एशियाई खेलों से पहले भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। पुरुष और महिला टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी।

एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में ही होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। क्रिकेट स्पर्धा में महिलाओं के 14 मैच होंगे। वहीं, पुरुषों के 18 मैच होंगे। टीमों की बात करें तो महिला वर्ग में 14 और पुरुष वर्ग में 18 टीमें भाग लेंगी। टीमों की वरीयता एक जून, 2023 तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के मुताबिक तय होंगी। इस तरह भारतीय की महिला और पुरुष टीमों को शीर्ष वरीयता मिली है।

Asian Games 2023 Cricket Indian cricket team will play direct in quarterfinal Know squad teams Before Event

हरमनप्रीत कौर – फोटो : सोशल मीडिया 

सीधे क्वार्टर फाइनल में क्यों मिली एंट्री?
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया इस प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करेगी। वहीं, महिला टीम की कमान हरनप्रीत कौर के कंधों पर है। दरअसल, भारत महिला और पुरुष दोनों वर्गों में शीर्ष वरीयता के साथ उतरेगा। इसका फायदा उसे टूर्नामेंट में मिलेगा और वह सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगा। भारत की दोनों टीमें बिना खेले ही पदक के करीब पहुंच गई हैं। झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पिंगफेंग क्रिकेट मैदान सभी खेलों की मेजबानी करेगा।

एशियाई खेलों में तीसरी बार क्रिकेट
यह तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा। इससे पहले 2010 और 2014 में भारत ने एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष या महिला टीमें नहीं भेजी थीं। पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है और महिलाओं में पाकिस्तान को दोनों बार सफलता मिली है।

Asian Games 2023 Cricket Indian cricket team will play direct in quarterfinal Know squad teams Before Event

ऋतुराज गायकवाड़ – फोटो : BCCI 

भारतीय पुरुष टीम में सीनियर्स नहीं
एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिक खिलाड़ी हैं। 2010 और 2014 में बीसीसीआई ने अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण टीम नहीं भेजी थी। इस बार पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिए इस महाद्वीपीय इवेंट में सीनियर खिलाड़ियों को नहीं भेजा जा रहा है।

एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

Asian Games 2023 Cricket Indian cricket team will play direct in quarterfinal Know squad teams Before Event

स्मृति मंधाना – फोटो : सोशल मीडिया 

एशियाई खेलों के लिए महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर।