आईपीएल 2025: पंत, राहुल और स्टार्क सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में शामिल, बेन स्टोक्स नहीं दिखेंगे नीलामी में

नई दिल्ली। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस महीने के अंत में सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में शामिल नहीं होंगे। आईपीएल ने मंगलवार की रात अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया था कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा। इसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

Rishabh Pant KL Rahul Starc list highest base price in IPL mega Auction Ben Stokes missing in list

केएल राहुल और ऋषभ पंत – फोटो : IPL/BCCI

पंत, श्रेयस और राहुल नीलामी में दिखेंगे 
इस बार नीलामी में कुछ भारतीय दिग्गज भी नजर आएंगे जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। पंत, राहुल और श्रेयस जो क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी कर रहे थे वो अब नीलामी टेबल पर होंगे। इन तीनों खिलाड़ियों ने खुद को दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य की श्रेणी में पंजीकृत किया है जो नीलामी में सर्वाधिक आधार मूल्य की श्रेणी है। इस सूची में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। 

Rishabh Pant KL Rahul Starc list highest base price in IPL mega Auction Ben Stokes missing in list

मोहम्मद शमी – फोटो : Social Media

पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाली सूची में शामिल हैं। शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया था और अब वह नीलामी में उतरेंगे। मालूम हो कि शमी ने चोट के कारण करीब एक साल से कोई मैच नहीं खेला है। 

ये भारतीय भी सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में शामिल
खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी खुद को दो करोड़ रुपये के सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में पंजीकृत किया है। 

Rishabh Pant KL Rahul Starc list highest base price in IPL mega Auction Ben Stokes missing in list

मिचेल स्टार्क – फोटो : IPL

स्टार्क पर रहेंगी नजरें, एंडरसन भी होंगे शामिल
पिछली नीलामी में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर नीलामी में नजर आएंगे क्योंकि उनकी टीम केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। स्टार्क पिछली बार 24.50 करोड़ रुपये में बिके थे और इस बार वह दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में शामिल होंगे। दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इतने ही आधार मूल्य की सूची में शामिल हैं। आर्चर ने 2023 से आईपीएल नहीं खेला है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध रखा है और उनका आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है। एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 नहीं खेला है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Rishabh Pant KL Rahul Starc list highest base price in IPL mega Auction Ben Stokes missing in list

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – फोटो : BCCI/CSA

भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका के सर्वाधिक खिलाड़ी 
आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए चार नवंबर तक रजिस्टर किया है। 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 30 सहयोगी राष्ट्र के खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इनकी संख्या 91 बताई गई है।