CWC Qualifiers: दो बार की विजेता वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालिफाई, स्कॉटलैंड से हारकर बाहर

हरारे। 1975 और 1979 में शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। वह आगामी विश्व कप में नजर नहीं आएगी। विश्व कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वह दौड़ से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के मुकाबले में शनिवार (एक जुलाई) को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया। यह पहला अवसर होगा जब वह किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में नहीं खेलेगी।

क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स, माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्शल, कर्टने वॉल्श, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल जैसे दिग्गज जिस वेस्टइंडीज टीम से खेले, उसका यह हश्र देखकर फैंस भी हैरान हैं। वेस्टइंडीज वनडे फॉर्मेट में पहली बार स्कॉटलैंड से हारा है।

ICC World Cup 2023 Qualifier WI vs SCO Highlights Scotland Beats West Indies Key Highlights Photos

वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड – फोटो : ICC/Twitter 

वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स में नहीं मिली है जीत
हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 43.1 ओवर में 181 रन पर समेट दिया। जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, वेस्टइंडीज तीन मैचों में तीन हार के बाद पांचवें पायदान पर है। 

ICC World Cup 2023 Qualifier WI vs SCO Highlights Scotland Beats West Indies Key Highlights Photos

स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज – फोटो : ICC/Twitter 

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हुए फेल
स्कॉटलैंड जैसी अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह फेल हो गए। एक समय उसके 30 रन पर चार विकेट गिर गए थे। जॉनसन चार्ल्स और शामराह ब्रूक्स खाता भी नहीं खोल पाए। ब्रेंडन किंग 22 और कायेल मेयर्स पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शाई होप ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल पाए। होप 13 और पूरन 21 रन बनाकर आउट हो गए। 

सन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने वेस्टइंडीज के 150 के पार पहुंचाया। होल्डर ने 45 और शेफर्ड ने 36 रन बनाए। केविन सिंक्लेयर 10 और अल्जारी जोसेफ छह रन बनाकर आउट हुए। अकील हुसैन ने नाबाद छह रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। क्रिस सो, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट को दो-दो सफलता मिली।

ICC World Cup 2023 Qualifier WI vs SCO Highlights Scotland Beats West Indies Key Highlights Photos

ब्रैंडन मैकमुलेन – फोटो : ICC/Twitter 

गेंदबाजों ने भी किया निराश
वेस्टइंडीज को बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों से कुछ उम्मीदें थीं। जेसन होल्डर ने पारी की पहली ही गेंद पर क्रिस्टोफर मैकब्राइड (शून्य) को आउट कर सनसनी मचा दी। ऐसा लगा कि विंडीज गेंदबाज को खतरनाक इरादे के साथ उतरे हैं, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही देर तक रह पाई। मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैकमुलेन ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। मैकमुलेन 106 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। जॉर्ज मुंसे ने 33 गेंद पर 18 रन बनाए। उन्हें अकील हुसैन ने आउट कर दिया। इसके बाद मैथ्यू क्रॉस ने 107 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। मैकमुलेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।